boltBREAKING NEWS

Ishaan Khatter की वजह से परेशान हुई कटरीना कैफ, कहा- ‘ईशान ने मुझे दिया धोखा’

Ishaan Khatter की वजह से परेशान हुई कटरीना कैफ, कहा- ‘ईशान ने मुझे दिया धोखा’

नई दिल्ली । एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फोन भूत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन वो कितनी भी क्यों ना व्यस्त हो अपने फैंस के लिए समय निकाल ही लेती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए ‘आस्क मी एनीथिंग’ का आयोजन किया था। जिसमें फैंस ने उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछे, वहीं कटरीना ने भी सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। ‘आस्क मी एनीथिंग’ में अभिनेत्री से एक फैंस ने पूछा कि वो आखिरी बार परेशान कब हुई थी। इसका जवाब देते हुए कटरीना ने फिल्म ‘फोन भूत’ के को- स्टार ईशान खट्टर के साथ बैडमिंटन खेलते वक्त की एक वीडियो शेयर की है। जिसमें कटरीना और ईशान बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘जब ईशान खट्टर ने बैडमिंटन खेलते हुए मुझे धोखा दिया।’

एक फैंस के द्वारा लास्ट ट्रेवल से संबंधित सवाल पूछे जाने पर, अभिनेत्री ने अपनी मालदीव यात्रा की एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘ये तस्वीर नहीं वीडियो है और ये हॉलीडे भी नहीं है, हम काम के लिए गए थे। लेकिन हमने मस्ती के लिए टाइम निकाल लिया।’

वहीं एक फैंस ने कटरीना से पूछा की आज सुबह आपने ब्रेकफास्ट में क्या खाया है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने अपने ब्रेकफास्ट की तस्वीर शेयर की है। साथ ही फैंस के द्वारा उनके बचपन की तस्वीर के जवाब में उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में कटरीना बेहद क्यूट लग रही हैं। वहीं और भी कई सवालों के जवाब में कटरीना ने फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। जिनको उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म फोन भूत में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आएगी, ये एक कॉमडी हॉरर फिल्म है। इसके अलावा अभिनेत्री रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में एक्टर अक्षय कुमार के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

बता दें कटरीना कैफ को बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म ‘भारत’ में देखा गया था, इस फिल्म में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने अहम भूमिका निभाई थी